Bilaspur News(विजय भारद्वाज): देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संबंधित कई मामले अब सामने आने लगे हैं. जी हां कोविड-19 के दो नए सब वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ने देश में दस्तक दे दी है जिसके चलते देश के कईं राज्यों में कोरोना वायरस से लोग तेजी से संक्रमित होने लगे हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या जहां एक हजार के पार हो गयी है तो दूसरी ओर दिल्ली, कोलकाता व महाराष्ट्र सहित देश के कईं बड़े शहरों में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
वहीं वर्तमान हालतों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रदेश के अस्पतालों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गयी है. वहीं बात करें बिलासपुर जिला की तो कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जहां एक ओर जिला के अस्पतालों को पीएसए प्लांटस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन बैडस जैसी सुविधाओं से लैस कर दिया गया है तो साथ ही इन्फेक्शन कट्रोल को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है.
इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस के नए वेरियंट से संबधित एक भी मामला सामने नहीं आया है मगर देश के अलग अलग शहरों में कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए जिला के अस्पतालों में कोविड से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में ज्यादा खांसी व जुखाम के गंभीर मामले सामने आते ही इसकी टेस्ट रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी और मरीज को ऑक्सीजन सुविधा से लैस अस्पतालों में ईलाज हेतु कोरेंटीन किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस के नए वेरियंट को फैलने से रोका जा सके व सरकार को इसकी पूर्ण जानकारी मिलती रहे.
गौरतलब है कि बिलासपुर जिला में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए तीन पीएसए प्लांटस स्थापित हैं, जिसमें दो घुमारवीं अस्पताल व एक जोनल अस्पताल बिलासपुर में पूरी तरह से संचालित हैं. इसके साथ ही बिलासपुर व घुमारवीं के अस्पतालों में ऑक्सीजन बैडस की भी पूर्ण सुविधा है. वहीं जिला के पीएचसी, सीएचसी, सिविल अस्पताल व सब सेंटर्स में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पूरी सुविधा उपलब्ध है ताकि भविष्य में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने पर मरीजों को उचित ईलाज की सुविधा मिल सके.