Home >>Himachal Pradesh

Jama Masjid बिलासपुर में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाईजेशन की बैठक का किया गया आयोजन

Bilaspur News: जामा मस्जिद बिलासपुर में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाईजेशन की बैठक आयोजित हुई. आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने विभिन्न संगठनों द्वारा मुस्लिम समुदाय पर गलत बयानबाजी करने और समाजिक सौहार्द बिगड़ने की निंदा की. 

Advertisement
Jama Masjid बिलासपुर में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाईजेशन की बैठक का किया गया आयोजन
Poonam |Updated: Jan 11, 2025, 05:38 PM IST
Share

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: जामा मस्जिद बिलासपुर में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाईजेशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ऑर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. वहीं बैठक के बाद सर्किट हाउस बिलासपुर में ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर ऑर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य व मांगों की जानकारी दी. 

नजाकत अली हाशमी ने कहा कि कुछ संगठन के लोगों द्वारा बीते कुछ महीनों से हिमाचल प्रदेश का माहौल खराब करने का षड्यंत्र रचा कर मुस्लिम समुदाय को टारगेट में लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इसकी वह कड़ी निंदा करते हैं. इसके साथ ही कहा कि ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन से जुड़े लोग प्रदेश में आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए काम करेंगे ताकि प्रदेश की शांति भंग ना हो सके. 

Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चार सूत्रीय मांग की है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, जिसे देखते हुए अब हिमाचल प्रदेश में वक्फ बोर्ड व हज कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. वहीं नजाकत अली ने कहा कि हिमाचल हज कमेटी के गठन से प्रदेश सरकार पर कोई भी वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, बल्कि हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को दिल्ली में डॉक्यूमेंटेशन व वैक्सीनेशन में प्रदेश हज कमेटी पूरी मदद करेगी. 

इसके ही कहा कि वक्फ बोर्ड से संबंधित कई ऐसी संपत्ति हैं, जिसे मैनेज नहीं किया जा रहा है. रेवेन्यू में आ रही त्रुटियों को दूर करने लिए वक्फ बोर्ड का गठन करना जरूरी हो गया है. वहीं नजाकत अली ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की बातें मस्जिदों, कब्रिस्तानों व दरगाहों को लेकर सामने आ रही हैं उसका समाधान भी वक्फ बोर्ड के गठन के बाद दूर हो जाएगा. वक्फ बोर्ड इन सभी विषयों को लेकर सही तस्वीर सरकार के समक्ष रखेगा. 

Gurpreet Gogi News: पिस्तौल साफ करते समय हुई गुरप्रीत बस्सी गोगी की मौत, पंजाब सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा...

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर जिले में जिलाधीश को यह निर्देश दिए जाएं कि वह अपने-अपने रेवेन्यू विभाग को आदेश जारी कर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का ठीक से मोटेशन किया जाए. इसके अलावा प्रदेश में माईनोरटीस वेलफेयर के लिए भारत सरकार की 15 पॉइंट प्रोग्राम के तहत जिला स्तर पर कमेटियों का सही तरीके से गठन कर मुस्लिम समुदाय से जुड़े प्रोमिनेंट पर्सनालिटीज को जोड़कर समुदाय से जुड़ी समस्यों का निवारण किया जा सके.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}