विपन कुमार/धर्मशाला: धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को एक बार फिर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वुमेन चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है, जिसकी तैयारियों में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गया है. चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 फरवरी तक इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में किया जाएगा.
चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू
चैंपियनशिप के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विभिन्न समितियों का गठन किया है. नेशनल लेवल के इवेंट में कोई चूक न हो, इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक महीने पहले ही चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू कर दीं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी केंद्रीय विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के आयोजन का मौका मिला था, जिसे केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बखूबी निभाया था. इसी के चलते अब एक बार फिर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वुमेन चैंपियनशिप करवाने का अवसर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को दिया गया है.
जल शक्ति विभाग में तैनात पैरावर्कस ने बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की दी चेतावनी
चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे शिरकत
14 फरवरी को चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर वेटलिफ्टिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मीराबाई चानू से संपर्क किया गया है, जिन्होंने चैंपियनशिप में आने का आश्वासन दिया है. इसके अतिरिक्तहिमाचल प्रदेश के स्पोर्ट्स मिनिस्टर यादविंदर गोमा से भी चैंपियनशिप में आने के लिए पत्र के माध्यम से समय मांगा गया है.
चैंपियनशिप में करीब 512 प्रतिभागी लेंगे भाग
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रार एवं खेल निदेशक प्रोफेसर सुमन शर्मा ने कहा कि चैंपियनशिप का आयोजन दो जोन साउथ-वेस्ट और नार्थ-ईस्ट के मध्य होगा. चैंपियनशिप की आठ कैटेगरी रहेंगी, जिसके तहत करीब 512 प्रतिभागी देश भर की विभिन्न यूनिवसिर्टीज के चैंपियनशिप में भाग लेंगे. चैंपियनशिप की टॉप थ्री टीमों की खेलो इंडिया कार्यक्रम में उनकी एंट्री होगी.
WATCH LIVE TV