Home >>Himachal Pradesh

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले 3 माह से नहीं मिला वेतन, 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी

पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने और अन्य कई समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीटू के बैनर तले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी को मांग पत्र सौंपा. 

Advertisement
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले 3 माह से नहीं मिला वेतन, 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी
Raj Rani|Updated: May 24, 2025, 05:54 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीटू के बैनर तले आज महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी को मांग पत्र सौंपा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कभी राज्य सरकार की तरफ से वेतन समय पर नहीं मिलता है तो कभी केंद्र सरकार की ओर से जिसके कारण उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में भी परेशानी आ रही है. इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन ना होने के चलते बच्चों के अभिभावकों द्वारा उन्हें ओटीपी नहीं बताया जा रहा है जिस कारण उन्हें कार्य करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके साथ-साथ मोबाइल की गुणवत्ता ठीक ना होने और समय पर रिचार्ज ना होने के कारण पोषण ट्रैक्टर को चलाने में भी दिक्कत है पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल रिचार्ज के लिए भी सरकार की तरफ से पैसा नहीं दिया जाता और उन्हें अपने पैसों से मोबाइल रिचार्ज करने पड़ते हैं.

सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और  वर्तमान में पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नियम अनुसार हर महीने की 7 तारीख तक कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है.

परंतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई-कई महीने बीत जाने के बाद वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले 9 जुलाई को राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

Read More
{}{}