Home >>Himachal Pradesh

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और हादसा; खाई में गिरने से सैलानी की माैत, पायलट घायल

Dharamshala Paragliding: इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर इस साल जनवरी में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद उड़ान भरने में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे थे और एसडीएम धर्मशाला की अध्यक्षता में जांच भी की गई थी.

Advertisement
धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और हादसा; खाई में गिरने से सैलानी की माैत, पायलट घायल
Raj Rani|Updated: Jul 14, 2025, 01:59 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): धर्मशाला के समीप इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर रविवार को पैराग्लाइडर के उड़ान भरने के दौरान खाई में गिरने से गुजरात के पर्यटक की मौत हो गई और स्थानीय पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सतीश भाई (25) पुत्र राजेश भाई निवासी रोहित बास्स गिरमाथा अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में हुई है. वहीं, पायलट की पहचान सूरज पुत्र संसार चंद निवासी टऊ धर्मशाला के रूप में हुई. सतीश को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पायलट सूरज निवासी टऊ धर्मशाला और सतीश दोनों टेंडम फ्लाइट के दौरान उड़ान भर रहे थे कि उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों खाई में गिर गए. यह हादसा रविवार दोपहर दोपहर बाद हुआ था. उधर, एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने कहा कि हादसे की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पर्यटक व पायलट को तत्काल अस्पताल भेजा. टांडा में पर्यटक की मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि क्या कोई सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ था.

इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर इस साल जनवरी में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद उड़ान भरने में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे थे और एसडीएम धर्मशाला की अध्यक्षता में जांच भी की गई थी. इसके बाद सुरक्षा उपायों के तहत उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी. बरसात के मौसम के चलते 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक लगाई जानी है. इस हादसे का दुखद पहलू यह था कि यह घटना इस रोक से ठीक दो दिन पहले घटी.

Read More
{}{}