Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: संजौली मुद्दे पर बोले सांसद अनुराग ठाकुर, कहा- मस्जिद विवाद पर गहराई तक जाने की जरूरत

Anurag Thakur: हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जाते समय कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने संजौली मस्जिद विवाद पर भी अपनी बात कही.

Advertisement
Himachal News: संजौली मुद्दे पर बोले सांसद अनुराग ठाकुर, कहा- मस्जिद विवाद पर गहराई तक जाने की जरूरत
Muskan Chaurasia|Updated: Sep 11, 2024, 02:56 PM IST
Share

Dharamshala News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370 हटने से राज्य में खुशहाली आई है. पर्यटकों की भरमार है, निवेश आया है और नए रिकार्ड बने हैं और आतंकवादी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है. 

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार कर लौटे अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर जाते समय कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा और अपने लिए सुख सुविधाएं जुटाई, वर्तमान में उनके उम्मीदवार हारते हुए दिख रहे हैं. उमर अब्दुला पहले कहते थे मैं विधानसभा नहीं लडूंगा, अब दो सीटों से वे चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों जगह हालत खस्ता लग रही है. 

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ऑफ कांग्रेस उस दिशा में जा रही है, जहां पर पत्थरबाजी करने वाले, नशा बेचने वाले, अलगाववादी व आतंकवादी सोच वाले लोगों को जेलों से छोड़ने की बात कही जा रही है. यह कह रहे हैं कि डीएसए हटा देंगे और ऐसे लोगों को जेलों से बाहर निकाल देंगे.

इससे स्पष्ट है कि यह लोग जम्मू-कश्मीर में नई आफत खड़ी करना चाहते हैं. आफत खड़ी होने से जम्मू-कश्मीर की शांति भंग होगी. नेशनल कांफ्रेंस ऑफ कांग्रेस धारा 370 को पुन: लागू करने की बात भी जम्मू-कश्मीर में कही जा रही है जो यह दर्शाता है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हैं.

कांग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या!
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं, वहीं इनकी पार्टी और परिवार ने लोकतंत्र की हत्या इमरजेंसी लगाकर की थी और संविधान में कई संशोधन पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक किए, जिससे स्पष्ट है कि यह लोग बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ हैं और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनके हक भी छीनना चाहते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि संजौली मुद्दे की गहराई तक जाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के प्रयास आगे न किए जा सकें. यह जो नई परिस्थितियां बनी हैं, इसके कारण क्या हो रहा है, स्थानीय लोगों में जो रोष हैं, इसके कई कारण हैं. ऐसी अनेकों घटनाएं हैं, पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिली हैं. 

बुधवार को बिलासपुर जाते समय कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश का बंटा धार किया है. कांग्रेस को पता ही नहीं है कि सरकार चलानी कैसे है. जो झूठे वादे कांग्रेस ने किए थे, वो पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक-एक हफ्ता अपने वेतन और पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. 

अनुराग ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल पर दो बार टैक्स बढ़ा दिए और अब दूध और पर्यावरण के नाम पर सेस लगाने वाले हैं. किसी न किसी तरह जनता की जेब से पैसा निकालने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है और जनता पर बोझ डाल रही है. अनुराग ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी सरकार नहीं चला पा रही है, तो इन्हें छोड़ देना चाहिए. वादे पूरे नहीं कर पाए, ऊपर से जनता पर टैक्स का बोझ लादा जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि कर्नाटक की तरह हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Read More
{}{}