Home >>Himachal Pradesh

HP Election: भाजपा करती है 5 साल तक काम, लेकिन कांग्रेस पार्टी पांचवे वर्ष लोगों के बीच पहुंचते:अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur News:  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जनता का भारी समर्थन मिल रहा. साथ ही कहा कि भाजपा 5 साल तक काम करती है लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेता पांचवे वर्ष लोगों के बीच पहुंचते हैं. 

Advertisement
HP Election: भाजपा करती है 5 साल तक काम, लेकिन कांग्रेस पार्टी पांचवे वर्ष लोगों के बीच पहुंचते:अनुराग ठाकुर
Muskan Chaurasia|Updated: May 29, 2024, 02:03 PM IST
Share

Hamirpur News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊहल, कक्कड़ टोनी देवी में नुक्कड़ सभाएं की. साथ ही पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. अनुराग ठाकुर के साथ सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र राणा भी मौजूद रहे. 

अपने संबोधन के दौरान अनुराग ठाकुर ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की और दावा किया कि 4 जून को मतगणना के बाद एक बार फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा और जनकल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में छह राउंड में भारी मतदान हुआ है और जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना पूर्ण समर्थन दे रही है.  उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उन्होंने देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 5 साल तक काम करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेता पांचवें वर्ष ही लोगों के बीच पहुंचाते हैं. 

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा प्रचार में भाजपा पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बताएं कि क्या उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए 1500 रुपये मिलना शुरू हुए हैं या नहीं. 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने हिमाचल की जनता के साथ बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन आज तक धरातल पर कोई भी वायदा पूरा नहीं हुआ है. विपक्ष अगर और मगर की राजनीति में लगा रहेगा परंतु चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना पर विपक्ष के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन इस योजना के तहत युवाओं को 100% रोजगार देने की बात की गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन की सौगात प्रदान की है. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Read More
{}{}