Bilaspur News(विजय भारद्वाज): बिलासपुर जिला के घुमारवीं स्थित केंद्रीय विद्यालय के भवन में बरसात के चलते आयी दरारों के बाद जहाँ पहली से सातवीं कक्षा के छात्रों को घर पर ही ऑनलाइन क्लासेज पर निर्भर होना पड रहा हैं तो वहीं कईं दिन बीत जाने के बावजूद भी केंद्रीय विद्यालय को किसी अन्य सुरक्षित भवन में शिफ्ट ना करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने इसका जिम्मेवार प्रदेश सरकार को ठहराया है.
जी हाँ सांसद अनुराग ठाकुर घुमारवीं में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं में पढ़ने वाले छात्रों के अभिवावकों ने उनसे मुलाक़ात कर जल्द ही विद्यालय को अन्य किसी सुरक्षित भवन में शिफ्ट करने की मांग रखी है. वहीं ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं का अपना भवन हो इसकी माँग काफ़ी समय से उठ थी जिसे देखते हुए उन्होंने जमीन उपलब्ध करवाने के प्रायस किए और जमीन उपलब्ध भी हो गई है.
मगर जब तक केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थायी रूप से विद्यालय के लिए भवन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की ज़िम्मेवारी होती है. ऐसे में मंदिर के सराएँ में चल रहे केंद्रीय विद्यालय के भवन के असुरक्षित होने पर आज विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है, जिसका नतीजा है कि छात्रों को घर पर बैठकर ही ऑनलाइन क्लास का सहारा लेना पड़ रहा है जो कि चिंता का विषय है.
साथ ही सांसद अनुराग ठाकुर ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द किसी सुरक्षित भवन में विद्यालय को शिफ्ट करने का अनुरोध किया है ताकि छात्रों की पढ़ाई पर कोई खासा असर देखने को ना मिले और छात्रों को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके.
वहीं मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंडी में आपदा से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है और समाज व सरकार दोनों मिलकर इस संकट की घड़ी में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आएं है व लोगों को असुरक्षित स्थान से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है तो साथ ही जिनके घरों व बगीचों को इस आपदा में नुकसान पहुंचा हैं उन्हें दुबारा बसाने के लिए भी केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव सहायता कर रही है.