Home >>Himachal Pradesh

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, पूछा– कांग्रेस भारत के साथ है या पाकिस्तान के साथ?

राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने किया पलटवार, कहा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएं कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ है या भारत के साथ.   

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, पूछा– कांग्रेस भारत के साथ है या पाकिस्तान के साथ?
Raj Rani|Updated: May 06, 2025, 05:00 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने हमीरपुर कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं को सुना है, अनुराग सिंह ठाकुर ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया है. इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. 

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे नेता कांग्रेस के हैं और भाषा पाकिस्तान की बोल रहे हैं. इस मौके पर हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 17 विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान भी करते हैं इसी कड़ी के तहत आज हमीरपुर में लोगों की जन समस्याओं का निवारण किया गया है.

वहीं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा आजकल कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस इस तरह की बयान बाजी ना करती हो. पहलगाम आतंकी हमले में भारत के लोगों की पेट नहीं उतरवायी होगी धर्म नहीं पूछा होगा इस तरह की बयान बाजी कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लेना चाहिए. 

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन लड़के का यह बयान अपने आप में सवालिया निशान खड़े कर रहा है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बयानों को पाकिस्तान के मंत्री उन ने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखते हैं. जिसका काम में आज भारत को भुगतना पड़ रहा है. अनुराग ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएं कि क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान की भाषा बोलनी पड़ रही है.

वहीं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कल के बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर जनता से आह्वान किया है कि स्मोक ड्रिल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सभी जानकारियां हासिल करें. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाए तो कैजुअल्टी कम होती है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के समय में भी प्रधानमंत्री ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है.

Read More
{}{}