Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जनसमस्याओं को सुना है. अनुराग ठाकुर ने अधिकतर समस्याओं का समाधान किया. इस मौके पर बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, बड़सर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, ढटवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, सहित भाजपा के पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
वहीं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है. हिमाचल प्रदेश में न तो सड़कें बन रही और न ही विकासात्मक योजनाएं शुरू हो पा रही है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में लोगों को सरकारी अस्पतालों में भी पर्ची बनाने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बैसाखियों के सहारे पर चल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों का सरकार से विश्वास उठ चुका है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 2024 के महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को मैच फिक्सिंग के बयानों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार करते कहा कि राहुल गांधी मान चुके हैं कि बिहार में भी कांग्रेस पार्टी की हार हो रही है. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में 70 साल तक देश पर राज किया है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं ठीक है. भाई जी तो काफी लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी सर्जरी कल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं तो कभी सिंदूर ऑपरेशन पर कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.