Dharamshala News(विपन कुमार): केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह हमला पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला है और इसकी निंदा केवल देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह घटना न केवल भारत के खिलाफ बल्कि मानवता के खिलाफ है. इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है और भारत सरकार इस पर करारा जवाब देगी."
ये भी पढ़े-: मनाली हाईवे पर वोल्वो बस पलटी; सभी यात्री सुरक्षित, ड्राइवर मौके से फरार
"राफेल को खिलौना बताकर कांग्रेस बनी खुद मज़ाक"
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राफेल विमान को ''खिलौना'' बताए जाने पर भी अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अब खुद मजाक बन चुकी है. जो देश की सुरक्षा को मजाक समझते हैं, उन्हें जनता जवाब देगी."
ये भी पढ़े-: 'पानी को लेकर लड़ रहे हरियाणा और पंजाब, लेकिन पानी हमारा'- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
संजोली मस्जिद मामले पर बोले– "वक्फ बोर्ड की देशभर में यही स्थिति, अवैध कब्जे और कागजातों का अभाव"
संजोली मस्जिद गिराने के आदेश को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "देशभर में वक्फ बोर्ड की यही हालत है. बिना कागजात के कब्जा जमाया हुआ है, यही वजह है कि अदालत को संजोली मस्जिद को गिराने का आदेश देना पड़ा. कानून से ऊपर कोई नहीं है.