Home >>Himachal Pradesh

मंडी की अन्वी बनीं एक दिन की उपायुक्त, जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘DC फॉर ए डे’ को मिली सराहना

जिला मंडी प्रशासन ने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक नई और प्रेरणादायक पहल ‘DC फॉर ए डे’ की शुरुआत की है. इस पहल के तहत सरकाघाट के डून गांव की अन्वी सिंह को एक दिन के लिए उपायुक्त बनने का गौरव प्राप्त हुआ.  

Advertisement
मंडी की अन्वी बनीं एक दिन की उपायुक्त, जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘DC फॉर ए डे’ को मिली सराहना
Raj Rani|Updated: Jun 07, 2025, 08:57 AM IST
Share
Mandi News(संदीप सिंह): शिक्षा क्षेत्र में युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने ‘डीसी फॉर ए डे’ अभियान की पहल की है. इस अभिनव प्रयास के तहत एक दिन के लिए डीसी बनी सरकाघाट क्षेत्र के डून गांव की अन्वी सिंह.
 
विक्रम सिंह ठाकुर व अनीता वर्मा की सुपुत्री अन्वी आलोक भारती विद्यालय कोटली की छात्रा है.  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस वर्ष वह जिला में टॉपर रही हैं तथा प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि इस होनहार बेटी को एक दिन के लिए उपायुक्त मंडी की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिला. प्रातः 9 बजे वह उपायुक्त अपूर्व देवगन की उपस्थिति में कार्यालय पहुंची. जिलाधीश की कुर्सी पर बैठते ही उनके निजी स्टाफ ने औपचारिक स्वागत किया. इस अवसर पर अन्वी के पिता व दादा भी उनके साथ थे. 
 
अन्वी के समक्ष पहली चुनौती भूकंप पर पूर्वाभ्यास की थी. अन्वी ने वीसी रूम पहुंचकर सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद पूर्वाभ्यास की निगरानी की. उन्होंने उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की भी जानकारी हासिल की. बाद में वह फील्ड निरीक्षण के लिए भी गई.  उन्होंने इस अवसर पर लोगों की शिकायतें भी सुनी तथा मौके पर संबंधित विभागों को निपटारे के आदेश दिए.  
 
अन्वी ने इसे अपने जीवन का यादगार पल व दिन करार दिया. उनका कहना है कि आज के दिन प्रशासनिक कार्यों के बारे में  कई व्यवहारिक बातें पता चलीं. उपायुक्त के रूप में दायित्वों के निर्वहन के बारे  में भी ‘अपूर्व सर’ ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ‘डीसी फाॅर ए डे’ का अवसर  उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त मंडी का आभार व्यक्त किया.
 
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला के बच्चों को जीवन में बेहतर करने के लिए विविध स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं. अपना विद्यालय तथा अपना पुस्तकालय अभियान के साथ ही अब ‘डीसी फॉर ए डे’ पहल की गई है. उन्होंने अन्वी को बधाई देते हुए कहा कि सभी बच्चों में बेहतर करने की क्षमता होती है, जरूरत केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन व सही दिशा देने की रहती है. इससे वे जीवन में  अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. 
 
उन्होंने कहा कि अन्वी ने अपनी जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन किया. उन्होंने अन्वी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि इस अनुभव से वे प्रेरित होंगी और जीवन में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए और बेहतर प्रयास व कड़ी मेहनत करेगी. 
Read More
{}{}