Shimla News: शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी श्री अचल जिंदल के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर इस गंभीर मामले पर चिंता जताई. गडकरी ने साफ कहा कि यह घटना कानून के शासन पर हमला है और ड्यूटी कर रहे किसी भी अधिकारी पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह आरोप लगाया गया है कि हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके साथियों ने श्री अचल जिंदल के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया. यह न केवल एक सरकारी अधिकारी की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि संस्थागत गरिमा और प्रशासनिक ढांचे की विश्वसनीयता को भी गहरी ठेस पहुंचाता है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए, ताकि प्रशासनिक तंत्र में विश्वास कायम रह सके.
इधर, NHAI इंजीनियर्स एसोसिएशन ने इस हमले के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे 1 जुलाई, 2025 को दोपहर 2 बजे से आधे दिन की छुट्टी लें. साथ ही, हिमाचल प्रदेश में कार्यरत समूचे हाईवे विभाग से आग्रह किया गया है कि वे पूरे दिन अपने कार्यालयों से दूर रहें और पीड़ित अधिकारी के परिवार को हर संभव सहयोग दें.
एसोसिएशन ने सभी से अपील की है कि वे इस अन्याय के खिलाफ एक स्वर में खड़े हों और अपने सहकर्मियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाएं.