Home >>Himachal Pradesh

बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 7 लोगों की गिरफ्तारी

Himachal News: बिलासपुर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामला, एसआईटी टीम ने सौरभ पटियाल उर्फ फांदी व कुलदीप उर्फ शिशू को किया गिरफ्तार तो न्यायालय में पेश कर मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड, गोलीकांड मामले में अब तक हुई 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी जिनमें दो शूटर शामिल तो अन्य दो शूटरों की तलाश में एसआईटी टीम.  

Advertisement
बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 7 लोगों की गिरफ्तारी
Raj Rani|Updated: Mar 27, 2025, 01:01 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए गोलीकांड मामले में एसआईटी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व उनके पीएसओ पर अज्ञात हमलावरों द्वारा 14 मार्च को होली पर्व के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में एसआईटी टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सौरभ पटियाल उर्फ फांदी निवासी गांव नसवाल, घुमारवीं उपमंडल, जिला बिलासपुर और कुलदीप उर्फ शिशू निवासी चुन्याना रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है. 

वहीं दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. गौरतलब है सौरभ पटियाल उर्फ फांदी व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बीच 23 फ़रवरी 2024 को रेलवे टनल निर्माण कंपनी के कार्यालय में झगड़ा हुआ था जिसमें बंबर ठाकुर घायल हुए थे और 11 आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. 

इसके पश्चात 20 जून 2024 को सौरभ पटियाल पर जिला न्यायालय बिलासपुर के बाहर एक शूटर ने फायरिंग की थी जिसमें सौरभ घायल हो गए थे. वहीं इस हमले के पीछे पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे का नाम भी सामने आया था. इसके बाद होली के दिन पूर्व विधायक पर चार शूटरों द्वारा फायरिंग करना और एसआईटी की टीम द्वारा इस मामले को लेकर सौरभ पटियाल को गिरफ्तार करना, पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले की ओर संकेत करता है जिसका मास्टर माइंड सौरभ के होने की संभावना जताई जा रही है. 

फिलहाल सौरभ व कुलदीप को तीन दिनों का पुलिस रिमांड मिला है और एसआईटी टीम की पूरी कोशिश है की अभी तक गिरफ्त से दूर दो शूटरों को भी जल्द पकड़ा जाए. बता दें कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें दो शूटर सागर व अजय शामिल हैं. वहीं दोनों शूटरों सहित पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत रिमांड मिला है जबकि दो आरोपी सौरभ व कुलदीप को पुलिस रिमांड मिला है. 

इस बात कि जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पूर्व विधायक पर हुई फायरिंग मामले में दो शूटर्स अभी फरार है और उन्हें पकड़ने के लिए अभियुक्तों से पूछताछ लगातार जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड मामले में और लोगों की संलिप्तता सामने आयी है जिसके संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, साथ ही कुछ स्थानीय लोग भी पुलिस की रडार पर हैं जिनका संबंध कहीं ना कहीं इस मामले से हो सकता है और उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. वहीं एसपी संदीप धवल ने कहा कि गोलीकांड मामले में एसआईटी टीम की छानबीन में जो कुछ भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Read More
{}{}