Bilaspur News(विजय भारद्वाज): बिलासपुर जिला के घुमारवीं के सीरखड्ड पुल के समीप स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार रात को अज्ञात शातिर चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर में रखे दानपात्र से लगभग 40 हजार रुपये की राशि चोरी कर ली है. गौरतलब है कि मंदिर के पुजारी नरेंद्र पाल हर रोज की भांति मंगलवार शाम करीब 8 बजे मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे और बुधवार सुबह जब वह करीब 8 बजे मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया, जिसकी तत्काल सूचना उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को दी.
वहीं कमेटी के अध्यक्ष कमल महाजन और कैशियर आशीष सोनी मौके पर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का दानपात्र पूरी तरह मिट्टी में सना हुआ था और उसका ताला टूटा हुआ था. जब दानपात्र को खोला गया तो पाया कि उसमें रखी लगभग 40 हजार रुपये की नकद राशि गायब थी. वहीं कमेटी सदस्यों के अनुसार बीती 28 मई को मंदिर में एक भव्य जगराते का आयोजन किया गया था और उस समय से लेकर अब तक दानपात्र को नहीं खोला गया था. इसलिए दो महीने की धनराशि दानपात्र में ही रखी थी.
वहीं चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि चोरों ने पहले मंदिर के ताले को तोड़ा और फिर दानपात्र को मंदिर के पीछे ले जाकर उसका ताला तोड़ा. वहीं दानपात्र से नकदी निकालने के बाद उसमें एक 50 रुपये का नोट छोड़ दिया और दानपात्र को दोबारा मंदिर के अंदर रख दिया गया जिससे किसी को शक न हो.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने वारदात से पहले मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी कार्ड को भी निकाल लिया क्योंकि जिस स्थान पर कैमरा लगा था, वहां तक बिना सीढ़ी के पहुंच पाना संभव नहीं है. ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा है चोरी में एक से अधिक लोग शामिल थे तथा चोरी की यह वारदात पूरी योजना के तहत अंजाम दी गई है.
वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. वहीं मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर तथा मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने की मांग की है. वहीं डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा चोरी की घटना से संबंधित शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.