Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर जिला मलेरिया मुक्त होने की दहलीज पर, स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार को भेजेगा रिपोर्ट

बिलासपुर जिले से एक सकारात्मक खबर सामने आई है. पिछले पांच वर्षों से जिले में मलेरिया का एक भी घरेलू मामला दर्ज नहीं हुआ है, जिसके चलते अब बिलासपुर को "मलेरिया मुक्त जिला" घोषित किए जाने की पूरी संभावना है.  

Advertisement
बिलासपुर जिला मलेरिया मुक्त होने की दहलीज पर, स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार को भेजेगा रिपोर्ट
Raj Rani|Updated: Jul 17, 2025, 01:18 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक अच्छी खबर सामने आई है. बीते पांच वर्षों से बिलासपुर में एक भी मलेरिया से संबंधित घरेलू मामला सामने ना आने के चलते आगामी दिनों में जिला को मलेरिया मुक्त घोषित किये जाने की पूरी उम्मीद है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के अधिकारी संबंधित रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भेजेंगे और वहां से यह रिकॉर्ड स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाएगा. 

वहीं रिकॉर्ड के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम बिलासपुर पहुंचकर सभी रिकॉर्डस की जांच करेगी और सही पाए जाने पर सर्टिफिकेट जारी कर बिलासपुर जिला को मलेरिया मुक्त घोषित करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर शशि दत्त शर्मा ने कहा कि बिलासपुर जिला में बीते 5 वर्षों में मलेरिया से संबंधित एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया है और जो स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया के मामले दर्ज किये गए हैं उन लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री अन्य राज्यों की है व यह मामले बाहरी व प्रवासी लोगों से संबंधित हैं. 

साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून का दौर जारी है और ऐसे में बरसात के चलते घरों की छतों, आंगन, नालियों व गड्ढों में पानी इक्कठा होने से मच्छर पैदा होते हैं जो डेंगू व मलेरिया का कारण बनते है इसलिए बरसातों के दौरान लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि अपने आस पास बरसात का पानी इकट्ठा ना होने दें और साफ सफाई का भी खास ख्याल रखें. साथ ही डॉक्टर शशि दत्त शर्मा ने लोगों से अपील की है कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने, रात को मच्छरदानी ओढ़कर सोएं व मच्छर को भगाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करें ताकि इन बीमारियों से बचाव हो सके. 

वहीं उन्होंने कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग आशा वर्कर्स का सहयोग ले रहा है, जिन्हें घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही पूरे इलाके का सर्वे करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि कहीं बीमारी फैलाने वाले मच्छर का लारवा पाया जाता है तो इसकी रिपोर्ट आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग को करेगी और समय रहते विभाग की टीम उस इलाके में दवाई का छिड़काव कर लारवा को खत्म कर करेगा व डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने से रोकेगा.

Read More
{}{}