Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग मामले में चौथा शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जी हां 14 मार्च को होली के दिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व उनके पीएसओ पर चार शूटर्स द्वारा फायरिंग की गई थी. वहीं 24 राउंड चली फायरिंग में पूर्व विधायक व उनका पीएसओ घायल हो गए थे जो की उपचार के बाद अब स्वस्थ हैं.
वहीं गोलीकांड मामले को लेकर डीआईजी मंडी सेंट्रल रेंज सौम्या शांबशिवन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था और टीम द्वारा तीन शूटर्स सहित मामले में संलिप्त कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें जिला न्यायालय बिलासपुर से न्यायिक हिरासत रिमांड दिया गया था. वहीं गोलीकांड मामले में संलिप्त चौथा शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसे एसआईटी टीम लगातार ढूंढने में जुटी हुई है.
वहीं बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने चौथे शूटर के फरार चलने पर चिंता व्यक्त की है. बंबर ठाकुर का आरोप है की जिन लोगों ने उन्हें मारने के लिए फिरौती दी थी. उन्होंने ने ही चौथे शूटर को भगाने का काम किया है जिसकी सूचना उन्हें मिली है. साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि गोलीकांड मामले में बिलासपुर के ही कुछ भाजपा नेता शामिल हैं और वह चाहते है की चौथा शूटर ना पकड़ा जाए नहीं तो उनके नाम सामने आ जाएंगे.
वहीं बंबर ठाकुर ने कहा कि एम्स अस्पताल निर्माण में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उन्होंने उठाया था जिसके कारण उनपर जानलेवा हमला हुआ था और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद वह फिर से सड़कों पर उतरकर भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों को व जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम करेंगे और जब तक जिंदा है इस तरह के मुद्दों को उठाते रहेंगे.