Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में संलिप्त दूसरा शूटर रोहतक से गिरफ्तार

Himachal News: बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीकांड मामले में दूसरे शूटर को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अबतक 5 गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  

Advertisement
बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग मामले में संलिप्त दूसरा शूटर रोहतक से गिरफ्तार
Raj Rani|Updated: Mar 25, 2025, 08:07 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): होली के दिन बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग मामले में दूसरे शूटर की गिरफ्तारी हुई है. गौरतलब है की गोलीकांड मामले में चार शूटर्स द्वारा पूर्व विधायक व उनके पीएसओ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमें दोनों ही घायल हो गए थे. वहीं वारदात के बाद घायल बंबर ठाकुर का उपचार आईजीएमसी शिमला व पीएसओ का ईलाज एम्स अस्पताल बिलासपुर में चला था जहाँ दोनों अब काफ़ी स्वास्थ्य हैं. 

वहीं गोलीकांड मामले को लेकर डीआईजी मंडी रेंज सौम्या सांबशिवन की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया था और टीम द्वारा गोलीकांड में शामिल चारों शूटर्स को गाड़ी से मंडी तक छोड़ने व गाड़ी को स्कॉर्ट करने के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. इसके पश्चात एसआईटी टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ से शूटर सागर को गिरफ्तार किया था जिन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत रिमांड पर लिया गया था. 

इसके बाद एसआईटी टीम आगामी कार्यवाही अमल में लाते हुए गोलीकांड में शामिल दूसरे शूटर अजय कुमार निवासी गोयला कलां झज्जर, हरियाणा को रोहतक से गिरफ्तार किया है. वहीं इसके साथ ही एसआईटी टीम ने गोलीकांड से जुड़े दो सदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है जिनसे डीआईजी मंडी रेंज सौम्या सांबशिवन ने सदर थाना बिलासपुर में पूछताछ की है. 

वहीं पूर्व विधायक गोलीकांड मामले में गिरफ्तार दूसरे शूटर अजय कुमार को जिला न्यायालय बिलासपुर में आज पेश किया गया है जहाँ से उसे 7 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेजा गया है. इस गोलीकांड मामले में चल रही जाँच के संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी मंडी रेंज सौम्या सांबशिवन ने कहा कि मामले की तफ्तीश लगातार जारी है और जैसे ही तफ्तीश पूरी होगी इस संबंध में मीडिया को पूरी जानकारी दे दी जाएगी.

Read More
{}{}