Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल पाथ परिवहन निगम विभाग से सेवानिवृत कर्मचारियों को 19 मई बीत जाने के बावजूद भी पेंशन ना मिल पाने से पेंशन धारकों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. जी हाँ बिलासपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ की इकाई स्तरीय बैठक में जहाँ पेंशनर्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तो वहीं कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वहीं बैठक से पूर्व पेंशनर्स की मांगे पूरी ना होने व समय पर पेंशन ना मिलने के विरोध में प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई, जिसके पश्चात बैठक में अपनी मांगों को एक बार फिर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखने व मांगे पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन के संबंध में रणनीति तैयार की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ बृजलाल ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल पाथ परिवाहन निगम से सेवानिवृत कर्मचारियों को हर माह की 15 तारीख को पेंशन आने की बात कही गई थो बावजूद इसके मई की 19 तारीख आ चुकी है मगर अभीतक पेंशनर्स के खातों में पेंशन नहीं आई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के पेंशनर्स ने सरकार के समक्ष कईं मांगे रखी हैं जिनमें मुख्यरूप से अन्य विभागों की तर्ज पर निगम से संबंधित 9 हज़ार पेंशन धारकों को हर माह की पहली तारीख को पेंशन डालना, तीन वर्षों से पेंडिंग चले चिकित्सा बिलों का भुगतान करना, 4-9-14 सहित विभिन्न एरियर्स का भुगतान, मार्च 2023 व उसके बाद सेवानिवृत कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, लीव इन कैशमेंट का पैसा जारी करना जैसी मांगे शामिल है जिसके संबंधन में सरकार ने आजतक कोई निर्णय नहीं लिया है.
साथ ही बृजलाल ठाकुर ने कहा कि करीब 500 करोड़ रुपये पेंशनर्स ने निगम व सरकार से लेना है जिसको लेकर सरकार टालमटोल कर रही है मगर अब अपनी मांगों को लेकर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से आखिरी मुलाकात करेगा और फिर भी सरकार ने पेंशन धारकों मी मांगों की अनदेखी की तो जॉइंट एक्शन कमेटी के तहत अंतिम संघर्ष का रास्ता इख्तियार किया जाएगा व चाहे मांगे मनवाने के लिए प्रदेशभर के पेंशनर्स उग्र आंदोलन से लेकर आत्मदाह तक करना पड़े हर हद तक जाने को तैयार रहेंगे.