Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने बिलासपुर दौरे के दूसरे व अंतिम दिन एम्स अस्पताल का दौरा कर पीईटी सीटी व स्पेक्ट सीटी स्कैन सुविधा का शुभारंभ किया, जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही संस्थान में एक और जन औषधि केंद्र अमृत फार्मेसी की भी शुरुआत की गयी है.
इसके अलावा करीब 40 करोड़ की लागत से बनने वाले 250 बिस्तरों के विश्राम सदन की भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने साइट विजिट कर भुमि पूजन कर आधारशिला रखी है. वहीं जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया और औषधि केंद्र में मिल रही दवाइयों की जानकारी भी ली. वहीं इस दौरान ईएनटी प्रशिक्षुओं द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में नुक्कड़ नाटक भी पेश किया.
ये भी पढ़े-: सड़क पर उतरा पटवारी-कानूनगो महासंघ, मांग मांगे नहीं मानी तो और तेज किया जाएगा आंदोलन
गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स बिलासपुर में कैंसर मरीजों के लिए पेट स्कैन (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) की सुविधा आज से शुरू हो गई है. वहीं इससे पहले प्रदेश के कैंसर मरीजों को पेट स्कैन के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ता था. वहां इसकी जांच के लिए करीब 8 से 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे और जरूरी इंजेक्शन भी मरीजों को अलग से खरीदने होते थे. वहीं निजी अस्पतालों में इस स्कैन के लिए मरीजों को 25 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे.
ये भी पढ़े-: पोकलेन ले जा रहा ट्राला रोड से गिरकर सतलुज दरिया में समाया, चालक की मौत; दो घायल
वहीं एम्स अस्पताल बिलासपुर में यह सुविधा ना केवल काफ़ी किफायती दरों पर उपलब्ध होगी बल्कि मरीजों को चंडीगढ़ जाने से राहत मिलेगी. पेट स्कैन एक उन्नत मेडिकल इमेजिंग तकनीक है, जो कैंसर की पहचान करने के साथ-साथ उसके बायोलॉजिकल कारणों को समझने में मदद करती है. यह एमआरआई की तुलना में अधिक सटीक परिणाम देती है और शरीर के किस हिस्से में ट्यूमर है, इसका स्पष्ट पता लगाती है.
बता दें की एम्स अस्पताल बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का पहला स्वास्थ्य संस्थान होगा जहां मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक की सुविधा प्रदान होगी व कैंसर मरीजों को समय पर जांच और उपचार मिल पाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने VRDL साईट का विजिट कर शिलान्यास भी किया.