Bilaspur News(विजय भारद्वाज): देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी पर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है तो वहीं पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने श्री नैनादेवी मंदिर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेण्टर का शुभारंभ किया है.
वहीं इस दौरान उनके साथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष व एसडीएम धर्मपाल व पुलिस अधीक्षक संदीप धवल भी मौजूद रहे. उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा की नवरात्रों के दौरान और भीड़भाड़ वाले दिनों में ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ पर नियंत्रण कायम करने के मकसद से यह सिस्टम काफ़ी कारगार सिद्ध होगा. वहीं मंदिर न्यास के अधिकारी, पुलिस अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम में बैठकर पूरा सिस्टम देख सकते हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं ताकि मंदिर में किसी प्रकार के दुर्घटना ना हो सके.
उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास रहेगा की हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों से मंदिर के विकास में नए आयाम जोड़े जाएं. वहीं उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस सिस्टम के तहत ऑडियो वीडियो की भी व्यवस्था रहेगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिकारी भीड़ पर नियंत्रण बना सकते हैं और प्रत्येक सेक्टर में संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस धार्मिक स्थल पर व्यापक लाइटनिंग सिस्टम और म्यूजिक फाउंटेन लगाए जाएंगे. वहीं नैनादेवी मंदिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा की उपायुक्त बिलासपुर ने मंदिर में तैयार किए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेण्टर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया है और उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के माध्यम से नैनादेवी मंदिर से कोला वाला टोबा तक लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं और आने वाले समय में 80 कैमरे और लगाए जाएंगे जिन्हें मोबाइल के साथ भी जोड़ा जाएगा व हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के बेहतर तालमेल के लिए भी यह केंद्र पूरी तरह से सहयोग करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नैनादेवी बस अड्डा तक टीवी स्क्रीन लगी है जिसमें माताजी के दर्शन व किसी तरह की कोई सूचना प्रसारित होती रहेगी. इसके अलावा मंदिर के कपाट खुलने का समय भी प्रसारित होगा साथ ही ऑडियो सिस्टम के ज़रिए 24 घंटे माता रानी के भजन चलते रहेंगे ताकि पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहे.