Home >>Himachal Pradesh

Bilaspur News: अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा सुजानपुर होली मेला, CM सुक्खू ने पहली सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ

Hamirpur News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को हमीरपुर जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के सुजानपुर होली मेले के शुभारंभ पर जुलूस का नेतृत्व किया. सुक्खू ने सुजानपुर टीहरा स्थित ऐतिहासिक मुरली-मनोहर मंदिर में पारंपरिक पूजा अर्चना की और राज्य के लोगों की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की.  

Advertisement
Bilaspur News: अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा सुजानपुर होली मेला, CM सुक्खू ने पहली सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
Raj Rani|Updated: Mar 13, 2025, 09:49 AM IST
Share

Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहले सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देर रात दीप प्रज्वलित करके किया. इस मौके पर मेला कमेटी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया कार्यक्रम में पहुंचने से मुख्यमंत्री ने होली मेले में पहली बार आयोजित की जाने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत राणा विधायक सुरेश कुमार मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि मेले हमारी परंपराओं की धरोहर है और इन मेलों के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर के ऐतिहासिक मेले की छाप प्रदेश सहित पूरे राष्ट्र में फैली हुई है और महाराजा संसार चंद के समय से इसे मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर होली मेले के शुभारंभ पर बड़ी घोषणाएं करते सुजानपुर होली मेला को अंतरराष्ट्रीय स्तर करने की घोषणा की.

वही मुख्यमंत्री ने सुजानपुर उपमंडल में जल शक्ति विभाग का डिवीजन खुलने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगो को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है और जल्द ही. सुजानपुर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सुजानपुर के सैनिक रेस्ट हाउस में ईसीएचएस की सुविधा देने के साथ ही सुजानपुर में सैनिक स्कूल के पास सिंथेटिक ट्रैक बनेगा. वही मुख्यमंत्री ने सुजानपुर सैनिक स्कूल के बच्चों की डाइट मनी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने की घोषणा की.

सांस्कृतिक संध्या के स्टार नाइट बॉलीवुड के पर पार्श्व गायक शबाब शाबरी ने एक से बढक़र एक  दिल छू लेने वाले गानों से हर कोई उनका का मुरीद हो गया. शबाब शाबरी की धमाकेदार परफामेंश से पूरा पंडाल झूम उठा. क्या बच्चे, क्या महिलाएं और क्या लोग सभी गानों में झूमते नजर आए. जिसे जहां जगह मिली वहीं पर नीतिन कुमार के गानों पर झूमते दिखे. जैसे ही गाना खत्म होता, तो पूरा पंडाल तालियों और सीटियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा.

वही पहले सांस्कृतिक संध्या के दौरान मशहूर हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, ने अपने अंदाज में लोगों को भरपूर मनोरंजन किया उनके सुनाए गए व्यंग्य और चुटकुलों पर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया. इसके साथ ही पहली सांस्कृतिक संध्या में  इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार ने तुम्हें दिलगी भूल जाने पड़ेगी मोहब्बत की राह में आकर तो देखो...गाने से  धमाकेदार प्रस्तुति दी। नीतिन ने मंच पर गानों की मानों झड़ी लगा दी. 

Read More
{}{}