Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर की पलासला पंचायत को मिला नया पंचायत भवन, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया लोकार्पण

बिलासपुर जिला के पलासला पंचायत में अधोसंरचना को मिली नई पहचान, प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने 33 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का किया लोकार्पण.  

Advertisement
बिलासपुर की पलासला पंचायत को मिला नया पंचायत भवन, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया लोकार्पण
Raj Rani|Updated: Jun 09, 2025, 07:02 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): बिलासपुर जिला के ग्राम पंचायत पलासला में विकास को नया आयाम देते हुए प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए पंचायत भवन का विधिवत लोकार्पण किया. वहीं पलासला पंचायत पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री राजेश धर्माणी का फूल मालाओं से स्वागत किया जिसके पश्चात नए पंचायत भवन का उद्घाटन करने के बाद राजेश धर्माणी ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. 

वहीं इस दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि यह भवन पंचायत की प्रशासनिक गतिविधियों के प्रभावी संचालन के साथ-साथ ग्रामीणों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा. साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. वहीं हाल ही में आई आपदाओं के दौरान पंचायतों से प्राप्त सभी प्रस्तावों को सरकार ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की है. 

सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में भी बड़े कदम उठाए गए हैं. क्षेत्र की बस्तियों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नाबार्ड के माध्यम से 22 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनके माध्यम से छोटे लिंक मार्गों को जोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पलासला में आंतरिक संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 19 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है. 

साथ ही उन्होंने पंचायत भवन के भविष्य विस्तार की योजना पर भी बल दिया और संबंधित अधिकारियों को भवन की दूसरी मंजिल के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए, जिसके लिए आवश्यक धनराशि शीघ्र स्वीकृत करवाई जाएगी. वहीं इस अवसर पर उन्होंने पेयजल आपूर्ति की दिशा में हो रहे कार्यों की भी जानकारी साझा की. 

उन्होंने कहा कि सतलुज नदी से पेयजल लिफ्ट योजना के अंतर्गत कपाहड़ा, पलासला, पापलाह, करलोटी और छत सडीयार ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए 19 करोड़ रुपये की परियोजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इससे जल्द ही क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी. वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंचायत के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Read More
{}{}