Bilaspur News(विजय भारद्वाज): थाईलैंड में 12 से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित एशियाई मेन्स अंडर-16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बेस्ट लिबरो का खिताब जीतने वाले और भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शब्द गौतम का अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है. गौरतलब है कि शब्द गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित झंडूता उपमंडल के तहत बरठीं के रहने वाले हैं.
वहीं यह उपलब्धि हासिल करने के पश्चात बिलासपुर पहुंचे शब्द गौतम का रेस्ट हाउस बरठीं में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ शब्द को सम्मानित कर बधाई दी है. बता दें कि 17 वर्षीय शब्द ने इस प्रतियोगिता के दौरान जापान के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3-2 की शानदार में अपनी रक्षात्मक क्षमता और त्वरित रिफ्लेक्स से सभी को प्रभावित किया था और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
वहीं शब्द के लिए आयोजित इस सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत बरठीं के प्रधान और उपप्रधान ने शब्द का विशेष सम्मान दिया और उनकी उपलब्धि को गाँव, प्रदेश और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया. वहीं इस दौरान शब्द ने अपने कोच अजय झांगरा, परिवार और साथी खिलाड़ियों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि बरठीं के लोगों का यह प्यार और सम्मान उनके लिए अनमोल है और वह अपना यह मेडल और बेस्ट लिबरो का खिताब अपने गांव को समर्पित करते हैं.
वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2026 में उज्बेकिस्तान में होने वाली अंडर-17 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है. इस मौके पर शब्द के दादा वासुदेव गौतम ने कहा कि उन्हें अपने पोते पर गर्व है की वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है जो उसकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है. वहीं शब्द के पिता पंकज गौतम ने कहा शब्द के लिए जो आज बरठीं के लोगों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इसके लिए वह सभी का आभार जताते हैं और इन सभी के आशीर्वाद से ही शब्द ने यह उपलब्धि हासिल की है.