Home >>Himachal Pradesh

Bilaspur: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल पर अनुचित व्यवहार के आरोप

कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा उन्हें अनुचित मैसेज और कॉल किए जाते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि जब प्रिंसिपल पहले सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात थे, तब भी उन पर एक छात्रा से अनुचित व्यवहार करने का आरोप लग चुका है.

Advertisement
Bilaspur: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल पर अनुचित व्यवहार के आरोप
Raj Rani|Updated: May 23, 2025, 10:10 AM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में स्थित राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदलाधार में वीरवार को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

छात्राओं के आरोप और प्रदर्शन
कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा उन्हें अनुचित मैसेज और कॉल किए जाते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि जब प्रिंसिपल पहले सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात थे, तब भी उन पर एक छात्रा से अनुचित व्यवहार करने का आरोप लग चुका है. इन आरोपों के बाद कॉलेज परिसर में प्रदर्शन तेज हो गया, जिसमें छात्रों ने प्रिंसिपल का पुतला भी फूंका.

पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराते हुए उचित जांच का आश्वासन दिया. इसी दौरान, सोशल मीडिया पर प्रिंसिपल के खिलाफ एक छात्रा द्वारा की गई शिकायत की कॉपी वायरल हुई, जिससे छात्रों का गुस्सा और भड़क गया.

प्रशासन से मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों और छात्राओं ने प्रशासन से मांग की है कि प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि कॉलेज का माहौल सुरक्षित और अनुशासित बना रहे. फिलहाल, पुलिस ने प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

Read More
{}{}