Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस ने हिरासत में लिए पांच लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनकी पहचान रितेश कुमार, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है. वहीं मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर रेकी करवाने का आरोप लगा है, जबकि एक युवक को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है जिसमें हमलावरों को मंडी ले जाया गया था.
वहीं दो आरोपी शूटरों की एक इंस्टाग्राम पर वीडियो भी वायरल हो रही है जो कि हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं और ऐसा अनुमान है की पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले चारों आरोपियों में यह लोग शामिल है. वहीं पुलिस की टीमें इन शूटरों को ढूंढने में जुटी हुई हैं. वहीं यह दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं. इसके अलावा हमलावरों का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वाह पूर्व विधायक के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ ही बस स्टैंड बिलासपुर के समीप खड़ी गाड़ी का भी सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें हमलावरों के फरार होने की बात की जा रही है. ऐसे में फिलहाल गिरफ्तार लोगों से बिलासपुर पुलिस पूछताछ कर रही है और उम्मीद है की जल्द ही पुलिस के हाथ हमलावरों के गिरबान तक पहुंच जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन शुक्रवार को बिलासपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे ठाकुर घायल हो गए और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की हालत गंभीर है. हमले के बाद ठाकुर को पहले सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
उनके अनुरोध पर उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था, जबकि उनके पीएसओ को गंभीर चोटों के कारण एम्स बिलासपुर ले जाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार हमले के दौरान करीब 12 राउंड फायरिंग की गई थी.