Bilaspur News(विजय भारद्वाज): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जबाव में जहां भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के ज़रिए पाकिस्तान में कईं आतंकी ठिकानों पर हमला कर ऑपरेशन सिंदूर को सफल ऑपरेशन बनाया था तो वहीं चार दिनों तक चले इस ऑपरेशन के ज़रिए भारतीय सेना ने आतंवाद को समर्थन देने वाली पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए 400 से अधिक ड्रोन हमलों को नाकाम कर उनके मंसूबों को खाक में मिलने का काम किया था.
वहीं भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के समर्थन के बाद जहां सीमों पर सीजरफायर लगाया गया है तो वहीं भारतीय सेना के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव दिए जाने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा बिलासपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई है.
गौरतलब है कि नगर पालिका विश्राम गृह से युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल व पूर्व लोकसभा सांसद सुरेश चंदेल सहित भाजपा पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे. वहीं बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने कड़ा जबाव दिया है और जिसका नतीजा है की केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना को कार्यवाही की पूरी छूट दी गई थी और भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद पर गहरी चोट देने का काम किया है.
इसके साथ ही पाकिस्तान की सेना की तरफ़ से किए गए ड्रोन हमलों को भी आसमान में ही खाक कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है, जिसकी ख़ुशी में भाजपा द्वारा बिलासपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई है और इस यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद को सहारा देने वाला पाकिस्तान कभी भी भरोसे के लायक नहीं है लेकिन वह यह बात जरूर समझ गया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना अब आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं करेगी और आने वाले समय में पाकिस्तान सीजफायर का उलंघन करता है तो इसका बहुत बुरा अंजाम होगा.