Una News(राकेश माल्हि): भारतीय जनता पार्टी, हरौली में हुए राज्य स्तरीय हरौली उत्सव में जबरन उगाही को लेकर कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता राम कुमार ने हरौली उत्सव में हिमाचल के कलाकारों की अपेक्षा बाहरी कलाकारों को अधिक मान सम्मान और अधिक पैसा दिए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हिमाचली कलाकारों को अपेक्षाकृत कम मान सम्मान और कम पैसा दिया गया है.
उन्होंने इस उत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा, प्रत्येक विभाग और हर व्यावसायिक वर्ग से जबरन वसूली के आरोप भी लगाए. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी आयोजन के रात के दस बजे तक ही निर्धारण से अधिक चले आयोजन को लेकर भी राज्य सरकार पर हल्ला बोला. राम कुमार ने राज्य सरकार और प्रशासन को इस नियम कानून की जानकारी होने की बात कही और इस समय सीमा के निर्धारण से अधिक आयोजन होने की बात कही और उप मुख्यमंत्री पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया.
वहीं भाजपा नेता ने पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा हरोली में नशे को बढ़ावा दिए जाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा की पूर्व में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उसे समय हरौली से उपमुख्यमंत्री उसमें मिनिस्टर थे. उनके कार्यकाल के दौरान चिट्टा माफिया ने अपने पैर पसारे हैं. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि उपमुख्यमंत्री के गांव में एक व्यक्ति चिट्टा का कारोबार कर रहा है उसके खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस क्यों करवाई नहीं कर रही है.
उपमुख्यमंत्री प्रदेश को नशा मुक्त करने की बात करते हैं लेकिन उनके अपने ही गांव में नशा बिक रहा हैं. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी क्या बात है कि नशा बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ आज दिन तक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.