Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर में भाजपा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का हुआ आयोजन, राकेश जमवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Himachal News: बिलासपुर जिला भाजपा कार्यालय में सदर विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ, मंडी जिला के सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने सम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तो कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था व कानून व्यवस्था के चरमराने का लगाया आरोप.  

Advertisement
बिलासपुर में भाजपा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का हुआ आयोजन, राकेश जमवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
Raj Rani|Updated: Apr 10, 2025, 06:32 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में सक्रिय सदस्य सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विधानसभा स्तर पर इन सम्मेलनों के जरिये बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने व अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया जा रहा है. वहीं इसी के मद्देनजर जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में भी सदर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मंडी जिला के सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की व बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जमवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे. 

वहीं विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि यह पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है की छोटा प्रदेश होने के बावजूद बिलासपुर से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों के आयोजन का मुख्य उद्देशय पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने व अंतोदय की भावना से कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करना है ताकि पोलिंग बूथ मजबूत होगा तो बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र मजबूत होगा और प्रदेश मजबूत होगा. 

वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल पर भी निशाना साधते हुए भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने कहा की इन ढाई वर्षों में सरकार ने केवल पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने व केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार को कोसने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान हालात ऐसे बन गए हैं कि सरकार केवल जनता पर टैक्स के नाम पर वसूली करने से पीछे नहीं दिखाई दे रही है जिसका नतीजा है कि प्रदेश के मंत्री खुले पैसे के नाम पर बस का न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये करने व अस्पतालों में बनाई जा रही पर्ची मरीजों से ना खो जाए इसके लिए दस रुपये प्रति पर्ची चार्ज लगाने जैसे बयान दे रहे हैं जो कि निंदनीय है. 

वहीं विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था व कानून व्यवस्था के चरमरा गई हैं जिसका नतीजा है की प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है तो दूसरी ओर मंडी व बिलासपुर में गोलीकांड सहित ठियोग में सुंदरनगर के युवक की निर्मम हत्या जैसी वारदातें सामने आयी है मगर सरकार ऐसे मामलों पर चुपी साधे हुए है.

Read More
{}{}