Home >>Himachal Pradesh

ऊना में BJP का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल रहे मुख्य अतिथि

राजीव बिंदल ने सम्मेलन के पहले सत्र में हरोली विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और बाद में ऊना विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, विचारधारा और देशहित में किए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.

Advertisement
ऊना में BJP का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल रहे मुख्य अतिथि
Raj Rani|Updated: Apr 08, 2025, 03:07 PM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज ऊना जिला के पार्टी कार्यालय में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. सम्मेलन का आयोजन भाजपा द्वारा प्रदेशभर में 6 से 13 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किया गया.

राजीव बिंदल ने सम्मेलन के पहले सत्र में हरोली विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और बाद में ऊना विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, विचारधारा और देशहित में किए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़े-: गेहूं की खरीद आज से शुरू, इस बार 2425 रुपये के हिसाब से सरकार खरीदेगी किसानों से गेहूं

मीडिया से बातचीत के दौरान बिंदल ने बताया कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अब तक 18 लाख साधारण सदस्य और 27 हजार सक्रिय सदस्य बनाए हैं. उन्होंने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की उपलब्धियों से अवगत कराना और भविष्य में राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने के संकल्प को दोहराना है.

ये भी पढ़े-: "पीएम मोदी भगवान का अवतार हैं, 2014 के बाद डाला पहला वोट": मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी की यही भावना है – राष्ट्र प्रथम. इसी सोच के साथ सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं.

Read More
{}{}