Hamirpur News(अरविंदर सिंह): भारतीय जनता पहले 5 और अब 6 भागों में बंटी ये बात भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने सर्किट हाउस हमीरपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी आपस में ही उलझी हुए है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नशे को लेकर अब अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी नशे के मामले में सल्पित पाए गए तो उन्हें तुरंत निष्काशित किया जाएगा.
इस अवसर पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा, बड़सर से कांग्रेस नेता सुभाष ढ़ाढवलिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार बजट में नशे की रोकथाम व सौदागरों के खिलाफ कड़े कानून लेकर आए है जिसमें मृत्युदंड तक का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के कड़े रुख के चलते पुलिस ने पंजाब सहित नेपाल से मुख्य सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिसके लिए पुलिस बधाई के पात्र है.
विमल नेगी की मौत पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर पलट वार करते हुए विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पास प्रदेश में कोई मुद्दा बचा नहीं है इसलिए इस तरह के झूठे हथकंडे अपनाने का काम रही है. उन्होंने कहा कि विमल नेगी की मृत्य दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि विमल नेगी के परिजनों ने भी जांच पर संतुष्टि व्यक्त की है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बजट पर दी गए प्रतिक्रिया पर पलट वार करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि जय राम ठाकुर को बजट फीका ही दिखेगा क्योंकि उन्होंने प्रदेश के खजाने को लुटाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ ही अतिरिक्त धन जुटाने के लिए सख्त कदम उठाए है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को खुला छोड़ रखा था जिससे प्रदेश की सम्पदा गलत हाथों में जा रही थी.
राज्य चयन आयोग में भर्ती प्रकिया पर सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रकिया शुरू करने के निर्देश आयोग को दे दिए है और जल्द ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन की प्रकिया जारी है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.