Una News(राकेश माल्हि): कांग्रेस के नेशनल हेरॉल्ड विज्ञापन मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आज पलटबार किया है. पिछले कल कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल हरजादा ने नेशनल हेरॉल्ड मैं विज्ञापन के मामले को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला था. इसके बाद आज बीजेपी के विधायक सतपाल सती ने कांग्रेस पर तीखा पालटवार किया है. उन्होंने कहा है की नेशनल हेराल्ड अखबार पर गांधी परिवार का कब्जा है. परिवर्तन निदेशालय द्वारा गांधी परिवार के लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस के लोग इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा है क्या गांधी परिवार कांग्रेस के नेता अपने सीनियर नेताओं को कानून से ऊपर समझते हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो विज्ञापन दिया गया है नेशनल हेरॉल्ड अखबार को उसकी एक भी कॉपी कहीं नहीं आती है. प्रेस कांफ्रेंस करने वाले लोगों को भी इसकी ज्यादा जानकारी उन्हें लगता शायद नहीं है.
दूसरी तरफ राष्ट्रवादी पत्रिकाओं को विज्ञापन देने को लेकर मामला कांग्रेस उठा रही है. यह बड़ी पत्रिकाएं राष्ट्रवादी है और देश हित के लिए यह पत्रकाये चलाई गई है. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है जिसने गलत किया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो वही सतपाल सती ने कांग्रेस के लोगों द्वारा केंद्र सरकार पर हमले किए जाने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है.
पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पिछड़े कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके आंकड़े भी दिए गए हैं. बीजेपी ने प्रदेश हित के लिए अनेक कदम उठाए हैं जबकि कांग्रेस ने हिमाचल का स्पेशल दर्जा तक खत्म किया है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट के लिए केंद्र की मोदी सरकार दिल खोलकर पैसा दे रही है. सतपाल सती ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट के नाम भी गिनवाये है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिमाचल से कभी भेदभाव नहीं किया है जबकि कांग्रेस के लोग अपने पापों को छुपाने के लिए मोदी सरकार पर पल्ला झाड़ रहे है. कांग्रेस के सरकार फेल हो रही है कर्ज पर कर्ज लिया जा रहा है. लोगों को समय पर पेंशन और अन्य भत्ते नहीं मिल रहे हैं. गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है सुख की सरकार में लोग इलाज के बिना तड़प रहे हैं.
वहीं सतपाल सती ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर उंगली उठाने वाले अपने पापों को छुपाने के लिए जय सब कर रहे हैं. कांग्रेस के लीडर को भी पता है कि प्रदेश सरकार की हालत क्या है. आज प्रदेश की स्थिति यह है कि चीफ सेक्रेटरी तक के अधिकारी पार्टी कर रहे हैं और बिल सरकार को दे रहे हैं. बिल लीक होने पर सतपाल सती ने कहा कि समोसे की तरह इसकी भी इंक्वारी जल्द शुरू होने वाली है. वहीं सती ने कहा कि कुछ लोग माफिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार का बोलबाला है सत्ती ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश के हिमाचल आने को लेकर कांग्रेस के लोग वोकलाए गए हैं और उनके खिलाफ गलत बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में अगर भाजपा मजबूत स्थिति में ना होती तो प्रदेश की जनता पर टॉयलेट टैक्स और अनेक प्रकार के टैक्सों की भरमार जेलीनी पड़ सकती थी.