Shimla News(अंकुश डोभाल): राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिमला में हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान अशोक गहलोत भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर नज़र आए. गहलोत ने कहा कि देश ग़लत दिशा में जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. विशेष तौर पर गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है.
नेशनल हेराल्ड में ग़लत तरीक़े से उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है. अशोक गहलोत ने कहा कि तथ्य इससे परे हैं. नेशनल हेराल्ड नॉन प्रोफ़िटेबल ऑर्गेनाइजेशन है और यहां किसी को कोई लाभ नहीं पहुंचाया गया है. गहलोत ने कहा कि आज-कल तो भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी भी मोदी सरकार के ख़िलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े-: किराए के भवनों में दमकल सेवाएं: फतेहपुर और संसारपुर टैरस की फायर ब्रिगेड चौकियां बुनियादी सुविधाओं से वंचित
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास वॉशिंग मशीन है. पहले तो विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े आरोप लगाए जाते हैं. इसके बाद उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा लिया जाता है.
ये भी पढ़े-: हिमाचल में ‘रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने की मांग तेज, राहुल गांधी ने CM सुक्खू को लिखा पत्र
भाजपा में शामिल होते ही सभी जांच रुक जाती है. अशोक गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भी गड़बड़ी हुई है. संसद में भी राहुल गांधी यह बात उठा चुके हैं. सरकार या किसी एजेंसी पर आरोप लगे, तो उसका जवाब दिया जाना चाहिए.