Home >>Himachal Pradesh

BJP पहली पार्टी जो अपनी सरकार के 11 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आई- विधायक सतपाल सत्ती

सतपाल सत्ती ने कहा कि मोदी राज आधुनिक भारत का स्वर्ण काल माना जाएगा. वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा, सुपर पावर बनकर विश्व में नंबर वन होगा. 

Advertisement
BJP पहली पार्टी जो अपनी सरकार के 11 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आई- विधायक सतपाल सत्ती
Raj Rani|Updated: Jun 12, 2025, 05:04 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल की उपलब्धियां को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ऊना के विधायक का सतपाल सत्ती ने हमीरपुर में पत्रकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इन 11 वर्षों में विश्व स्तर पर भारत को सुदृढ़ व आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

उन्होंने कहा कि इन 11 सालो में सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा है.

सत्ती ने कहा कि मोदी राज आधुनिक भारत का स्वर्ण काल माना जाएगा. वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा, सुपर पावर बनकर विश्व में नंबर वन होगा. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के अंदरुनी इलाकों में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया जो पहले कभी नही हुआ था.

उन्होंने कहा कि देश से अगले साल मई 2026 तक नक्सलियों को खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में विदेशी दौरों पर विपक्षी दलों ने कई प्रश्न उठाए थे लेकिन आज देश को विदेश नीति को सराहना मिल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा पहली पार्टी जो अपनी सरकार के 11 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आई है. उन्होंने तंज कसा कि विपक्ष भाजपा पर आज से वर्ष 2029 के लिए चुनाव प्रचार करने की बात करेगा लेकिन भाजपा हमेशा हर मोर्च पर तैयार रहती है और आज जनता के सामने रिपोर्टकार्ड पेश कर रही है.

वही प्रदेश की सुखविन्दर सिंह सुक्खू की सरकार पर हमला बोलते हुए सतपाल सती ने कहा कि जब से सुक्खू सरकार सत्तासीन हुई है केवल भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा मिला है और उसी को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर मदद न करने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मिस मैनेजमेंट उच्चस्तर पर पहुंच चुका है.

Read More
{}{}