Home >>Himachal Pradesh

राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग मंडी के दौरे पर; CM सुक्खू पर साधा निशाना

Mandi News: आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ मंडी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान तरुण चुघ बोले सुक्खू समोसे गिन रहे और मोदी देश का विकास कर रहे है.   

Advertisement
राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग मंडी के दौरे पर; CM सुक्खू पर साधा निशाना
Sadhna Thapa|Updated: Mar 03, 2025, 07:00 PM IST
Share

Mandi News: आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ मंडी दौरे पर पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. उन्होंने "बजट 2025 - विकसित भारत का रोडमैप" विषय पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी में भी भाग लिया.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ समोसे गिनने में व्यस्त हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास कार्यों में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट 2025-26 को गेम चेंजर बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया है.

चुघ ने कहा कि यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए है, जिससे देश तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से तीन करोड़ मकान बन चुके हैं और चार करोड़ पर काम चल रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये के टॉप-अप कवर की घोषणा की गई है, जिससे 55 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति, खेलो इंडिया, 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं. आईआईटी में 6500 नई सीटें जोड़ी गई हैं, जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

सरकार ने किसानों के लिए भी बड़ा कदम उठाया है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गई है. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी. सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन का भी ऐलान किया है.

तरुण चुघ ने कहा कि इस बजट से हिमाचल प्रदेश को भी विशेष लाभ मिलेगा. भाजपा सरकार में 2014 से 2024 तक राज्य को 54,000 करोड़ रुपये का टैक्स अनुदान मिला है, जबकि कांग्रेस सरकार (2004-2014) के दौरान इसे केवल 12,639 करोड़ रुपये मिले थे. मोदी सरकार ने हिमाचल को तीन गुना अधिक अनुदान दिया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंदिरों का विकास कर रही है, जबकि कांग्रेस की नजर मंदिरों के पैसे पर है. उन्होंने दावा किया कि 2047 तक भारत पूरी तरह विकसित देश बन जाएगा. इस मौके पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी मौजूद थे.

Read More
{}{}