Nahan News(देवेंदर वर्मा): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तालाबंदी की सरकार चल रही है और सुनियोजित तरीके से पूर्व सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज नाहन को बंद करने की भी तैयारी चल रही है. राजीव बिंदल नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
राजीव बिंदल ने कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है तभी से क्रमवार तरीके से स्कूलों, अस्पतालो सहित कई संस्थानों को बंद किया जा रहा है और अकेले सिरमौर जिला में करीब 100 ऐसे संस्थानों को बंद किया गया है.
राजीव बिंदल ने कहा कि अब सरकार नाहन मेडिकल कॉलेज को बंद करने चाहती है जिसका लोग लगातार विरोध कर रहे हैं और इस बाबत राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा जा चुका है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने की बात मौजूदा सरकार कर रही है जिसको विस्तारीकरण बताया जा रहा है जो कांग्रेस सरकार की गारंटीयों की तरह जनता के साथ एक धोखा है.
राजीव बिंदल ने कहा कि 13 मई को नाहन शहर के बड़ा चौक में मेडिकल कॉलेज को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.
राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता के ऊपर एक के बाद एक नया टैक्स लगाने में जुटी हुई है. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से उनके द्वारा सिंचाई के लिए लगाई गए बिजली कनेक्शन के बिल अब कई गुना बढ़ाकर वसूल रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
बिंदल ने कहा कि ढाई साल पहले जब यह सरकार सत्ता में आई थी तो सत्ता में आते ही साढ़े 7 रुपए का टैक्स डीजल पर लगाया और उससे लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रूपया पीछे ढाई साल में जनता की जेब से डीजल टैक्स के रूप में निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली इस सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा दी जाने वाली 125 यूनिट मुक्त बिजली को भी बंद कर दिया और उसके ऊपर बिजली पर टैक्स लगा दिया.