Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के शासन के खिलाफ बिलासपुर में BJP ने प्रदर्शन किया, ऊना से विधायक धरना में हुए शामिल

Bilaspur BJP News: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के शासन के खिलाफ बिलासपुर जिला भाजपा द्वारा मुख्य बाजार के समीप धरना प्रदर्शन दिया गया. ऊना से विधायक सतपाल सत्ती सहित जिला के भाजपा विधायक धरना प्रदर्शन में हुए शामिल.

Advertisement
हिमाचल कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के शासन के खिलाफ बिलासपुर में BJP ने प्रदर्शन किया, ऊना से विधायक धरना में हुए शामिल
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 09, 2024, 02:28 PM IST
Share

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जहां 11 दिसंबर को बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है, तो वहीं सरकार के जश्न से दो दिन पूर्व जिला भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के शासन को कुशासन करार देते हुए मुख्य बाजार के समीप धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है. 

जिलास्तरीय इस धरना प्रदर्शन में ऊना से विधायक व हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने विशेषरूप से शिरकत की, तो साथ ही बिलासपुर विधायक त्रिलोक जमवाल, नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता विधायक जीतराम कटवाल व पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की. 

 हिमाचल की कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न की तैयारी, जगत सिंह नेगी ने लिया जायजा

वहीं ऊना विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के कार्यकाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जनता को यह बताया जा रहा है कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार का कार्यकाल जितना विफल साबित हुआ है. उतना कोई भी सरकार विफल साबित नहीं हुई है. 

Shimla Weather: शिमला में 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह हुई बर्फबारी, कल के बाद मौसम रहेगा साफ!

साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे ताकि सरकार की झूठी गारंटियों पर से पर्दा उठ सके. वहीं विधायक सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल को 10 में से 0 अंक देते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की जनता सरकार से इतनी परेशान हो चुकी है कि आज हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव आयोजित करवाएं जाए तो कांग्रेस के खाते में 68 में से 8 सीटें भी नहीं आ पाएंगी.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

 

Read More
{}{}