Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से सत्ता में आई है तब तो वह तानाशाही रवैया अपना रही है. ना तो सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की सुन रही है और ना ही जनता को विश्वास में लिया जा रहा है. इन्हीं सभी मुद्दों लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू भाजपा के द्वारा एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. तो वही प्रदेश सरकार के खिलाफ भी अपना रोष व्यक्त किया गया. इस प्रदर्शन में जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे.
जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने कहा कि कुल्लू शहर में जो पानी के बिलों में बढ़ोतरी की गई है. उसे लेकर भी स्थानीय विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं. अमित सूद ने विधायक पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पानी के बिलों में जो बढ़ोतरी की गई है. वह पिछले साल सितंबर माह में की गई है. ऐसे में जब स्थानीय विधायक को इस बारे में पता था. तो वह उस दौरान सरकार से बात करते और बढ़े हुए पानी के बिलों में संशोधन की बात करते.
अब वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहे हैं कि उन्होंने इस बारे सरकार से बात की है और लोग पानी के बिल ना भरे. उन्होंने कहा कि कल्लू के विधायक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और इसमें स्थानीय लोगों को भी विश्वास में नहीं लिया जा रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर ढालपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया है.
वही नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 4 के पार्षद दानवेंद्र सिंह ने बताया कि ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में इन दिनों जो खुदाई की जा रही है. उसके बारे में यह प्रचार किया जा रहा है कि यह कार्य नगर परिषद कुल्लू के द्वारा किया जा रहा है. जबकि यह गलत है. उन्होंने कहा कि इस बारे पार्षदों ने भी जिला प्रशासन से मांग रखी है कि पहले यह सारा मामला नगर परिषद के हाउस में पास किया जाना चाहिए. अगर पार्षदों की सहमति आती है तो उसके बाद ही इस कार्य को किया जाना चाहिए.
प्रदर्शन में उपस्थित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के विधायक कहते हैं कि वह यहां पर यूरोप की तर्ज पर विकास करेंगे. जबकि यूरोप और यहां के वातावरण में जमीन आसमान का अंतर है. ऐसे में जो कार्य यूरोप में हो सकते हैं वह यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखकर बिल्कुल भी नहीं हो सकते.
आज केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यों का श्रेय भी कुल्लू के विधायक ले रहे हैं. जो सरासर गलत है। ऐसे में कुल्लू के विधायक और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारी बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं ने अपना रोष व्यक्त किया है.