Home >>Himachal Pradesh

कुल्लू में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, बढ़ी पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने की मांग

Himachal News: केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद हिमाचल से पाकिस्तानी नागरिकों को न निकालने पर कुल्लू में भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए.   

Advertisement
कुल्लू में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, बढ़ी पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने की मांग
Raj Rani|Updated: May 05, 2025, 04:16 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगो की मौत के बाद देश भर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश जारी किये गये थे. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रदेश सरकार से इसको लेकर कोई भी कार्यवाही नही की गई है और ना ही यह जानकरी दी जा रही है कि कितने पाकिस्तानी नागरिक हिमाचल प्रदेश में रह रहे है. 

इसी मुद्दे को लेकर आज कुल्लू जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक रोष प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी धरने में मौजूद रहे. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी जमकर घेरा.  

ये भी पढ़े-: Paonta Sahib: कालाअंब में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों के लेबल और शराब जब्त

धरने को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 22 तारीख को सभी पाकिस्तानी लोगों को भारत छोड़ने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश में इस तरीके का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही यह जानकारी दी जा रही है कि प्रदेश में कितने पाकिस्तानी मूल के नागरिक रह रहे है.  

ये भी पढ़े-: Supreme Court: पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सार्वजनिक करनी होगी लंबित मामलों की जानकारी

 

ऐसे में कांग्रेस सरकार के मंत्री भी पाकिस्तान के पक्ष में बयान बाजी कर रहे है जो गलत है. जिसको लेकर आज कांग्रेस सरकार को घेरा गया और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग भी उठाई गई और एक ज्ञापन भी डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया.

Read More
{}{}