Dharamshala News(विपन कुमार): आज हिमाचल के मंडी दौरे के लिए दिल्ली से धर्मशाला एयरपोर्ट पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार बरसात में आई प्राकृतिक आपदा में जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, घरों से बेघर हुए हैं वो बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि ऐसी घड़ी हरेक इंसान के लिए बहुत ही पीड़ादाई होती है, और इस दुख की घड़ी में भाजपा पूरी संवेदनशीलता के साथ हर एक पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. जिसे जहां जो जरूरत महसूस हो रही है उसे वहां वो साजो सामान पहुंचाने का काम किया जा रहा है. केंद्र की ओर सभी राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मौके पर NDRF की टीमें पहले से ही डिप्लॉय हैं. राशन पानी, दवाइयां और कपड़े लते हर चीज़ का ख्याल रखा जा रहा है.
वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के हित के लिए उन्होंने हमेशा से केंद्र में पैरवी की है और आगे भी करेंगे ऐसे में नेता कोई भी हो अगर वो इस प्रदेश का है और केंद्र में जाकर प्रदेश हित में कुछ मांगना चाहता है तो उसे कभी भी कहीं भी जाना चाहिए और इसको लेकर कोई संकोच नहीं करना चाहिए और न करने की कोई गुंजाइश है.
हिमाचल में HPTDC के 14 होटल्स की नीलामी पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के हितों को देखते हुए उसकी सरकार को सुरक्षा करनी चाहिए और कर्मचारियों के हितों का भी ख्याल रखा जाना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में शिलगुड़ी में किए गए प्रदर्शन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बात का जवाब जरूर देना चाहिए कि आखिर क्यों बांग्लादेशियों की आसान पनाहगाह बनता जा रहा है. पश्चिम बंगाल, उन्होंने कहा आज कितने ही रोहिंग्या मुस्लिम पश्चिम बंगाल में आकर बस गए हैं और उनकी वहां की सरकार मेहमानबाजी कर रही है. उन्हें किस तरह की सुविधाएं आज दी जा रही हैं, कितनों के राशन कार्ड आईडी कार्ड बन गए हैं और और भारतीयों का राशन डकार रहे हैं.
इसका उन्हें जवाब देना ही चाहिए, वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आज वहां की सरकार और नेता क्या इतना नीचे गिर जाएंगे कि रोहिंग्या घुसपैठियों को वोट की ख़ातिर पहले उनका राशन कार्ड बनाएंगे फिर उन्हें मुफ्त का राशन खिलाएंगे और उसके बाद हिन्दुस्तानियों का हक भी उन्हें प्रदान करेंगे ये बेहद निंदनीय है और इसका जवाब तो मांगा ही जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में दिल्ली में भी देखा गया था कि कैसे वोट बैंक के लिए वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण दिया था, तो वहीं पश्चिम बंगाल हो या अन्य राज्य जहां विपक्ष की सरकारें हैं. वहां के क्षेत्र इन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की आसान पनाहगाह बनते जा रहे हैं.
अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्ट को लेकर पायलट एसोसिएशन द्वारा खड़े किए गए सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार कर लेना चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने गिनवाया कि सराज विधानसभा क्षेत्र में सांसद मोबाइल सेवा योजना के तहत वो हर लिहाज से पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करने वाले हैं जिसमें गुणवत्तायुक्त और जरूरी वस्तुएं मौजूद रहेंगी, चाहे वो खान पान से संबंधित हों या पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य की लिहाज़ से हर लिहाज़ से पीड़ितों की मदद की जाएगी.