Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल क़े ऊना जिला क़े कुटलैहड़ क़े बसाल क़े झालेड़ा में बीजेपी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो द्वारा की गई है जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया तिरंगा यात्रा में कई फीट लंबे तिरंगे को लोगों ने अपने हाथों पर उठाया हुआ था और पूरा बाजार भारत माता और भारतीय सेना की जयकारो से गूंज उठा. झालेड़ा बाजार से निकाली गई यह तिरंगा बाजार की परिकमा कर वापिस उसी जगह आकर समापत हुई.
मीडिया से बातचीत करते हूए भुट्टो ने कहा की यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर है. उन्होंने कहा कि पिछले कल ही पिछले साल शहीद हुए दिलावर खान के परिवार को केंद्र सरकार द्वारा मरणोपरांत मेडल देकर सम्मानित किया गया है जो कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा 23 मिनट में पाकिस्तान को घुटनों के बल गिरा दिया और पाकिस्तान द्वारा यूद्ध विराम किए जाने की गुहार लगाई.
यह तिरंगा यात्रा भारत के वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में अद्वितीय शौर्य दिखाया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यवाही 6-7 मई की रात भारतीय सेनाओं द्वारा की गई, जिसमें पाकिस्तान व POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए उस बर्बर हमले के बाद की गई, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष भारतीय पर्यटकों पर धर्म पूछकर जानलेवा हमला किया.
प्रधानमंत्री मोदी जी ने उस घटना के बाद स्पष्ट किया कि दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. भारतीय वायुसेना द्वारा की गई 23 मिनट की कार्रवाई में 15 मिसाइल हमलों के माध्यम से पाकिस्तान के 11 एयरबेस नष्ट किए गए और सैकड़ों आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान द्वारा 8 मई की रात जवाबी कार्रवाई की नाकाम कोशिश के बाद, भारतीय सेना ने दुश्मन सेना पर भी प्रहार कर भारी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की घबराहट का आलम यह रहा कि वह अमेरिका से हस्तक्षेप की गुहार लगाने पहुंचा. उन्होंने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, यह केवल स्थगित हुआ है. पाकिस्तान की किसी भी हरकत पर सेना जवाब देने के लिए तैयार है.