Paonta Sahib(ज्ञान प्रकाश): हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत मामले पर भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पांवटा साहिब में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगवाई में कैंडल मार्च निकाला और विमल नेगी को श्रद्धांजलि दी. प्रदेश अध्यक्ष ने विमल नेगी की संदिग्ध मौत के राज छुपाने के आरोप लगाए और मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदेश भाजपा सड़कों पर उतर गई है. भाजपा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किए. पांवटा साहिब में भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, राजगढ़ विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर और जिला भाजपा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
कैंडल मार्च के उपरांत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विमान नेगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने कहा कि विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई इंक्वारी जरूरी है. पूर्व ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि ईमानदार और कर्मठ अधिकारी थे.
आखिर उनको आत्महत्या के लिए मजबूर करने के पीछे क्या कारण है इस बात का पता लगाया जाना चाहिए. विमल नेगी के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. सुखराम चौधरी ने कहा कि विमल नेगी की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सरकार को कोसते हुए गंभीर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और विमल नेगी के परिवार से सच छुपाया जा रहा है .प्रदेश सरकार मामले को ढकने का प्रयास कर रही है लेकिन, भाजपा विमान लगी को इंसाफ दिलाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़कों तक प्रयास करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह सत्य बाहर आना चाहिए और सत्य तभी बाहर आएगा जब मामले की सीबीआई जांच होगी. उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर प्रदेश सरकार सीबीआई इंक्वारी से बचने का प्रयास क्यों कर रही है.