Home >>Himachal Pradesh

कांग्रेस की सुक्खू सरकार में पहले ही साल हिमाचल में जनता सड़कों पर उतरी: राकेश जम्वाल

Shimla News in Hindi: BJP के विधायक एंव मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने सोमवार को शिमला में प्रेसवार्ती की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर जमकर तंज कसा.

Advertisement
कांग्रेस की सुक्खू सरकार में पहले ही साल हिमाचल में जनता सड़कों पर उतरी: राकेश जम्वाल
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 29, 2024, 04:22 PM IST
Share

Shimla News: भारतीय जनता पार्टी के विधायक एंव मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग 13 महीने की सुखविंदर सुक्खू सरकार से परेशान होकर सड़कों पर उतर आएं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसके एक वर्ष के कार्यकाल पूरा करने के अंदर ही कर्मचारी सड़कों पर उतर आएं.  चाहे वो शास्त्री अध्यापक हों, बिजली बोर्ड के कर्मचारी, एसएमसी अध्यापक व एचआरटीसी के कर्मचारी हों, हर तरफ आंदोलन हो रहे हैं.

 
झूठ की नींव पर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई.  झूठे वायदे किए, झूठी गारंटीयां दी और आज 13 महीने का समय पूरा हो गया. कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों, युवाओं और किसानों से वायदे किए, लेकिन यह सरकार एक भी वायदा पूरा करने में नाकामयाब रही. चुनाव के दिनों में वर्तमान सरकार ने कहा था कि पुलिस के जवान जो 24 घंटे सेवाएं देते है. उन्हें अतिरिक्त एक माह का वेतन दिया जाता था.  उसको देने की बात कही और साथ में डाइट मनी देने की बात कही थी.  25 जनवरी को प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स इंतजार कर रहे थे कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे, लेकिन 25 जनवरी व 26 जनवरी भी चला गया. प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के हाथ कुछ नहीं लगा. 

आज प्रदेश में आपदा की स्थिति में मुख्यमंत्री का बयान यह था कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक जब आपके गांव में आये हैं तो आप उनसे पूछें के उस आपदा की घड़ी में आप कहां थे? राकेश जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता, विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता. सभी इस आपदा की घड़ी में जनता के बीच में थे.

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र के हर उस एरिया में पहुंचा जहां नुकसान हुआ था. लोगों से मिलने का प्रयास किया. उनका दुख दर्द बांटा, उनकी मदद करने का प्रयास किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस आपदा की घड़ी में भी भेदभाव किया है.  आज बहुत से लोग हमे आए दिन मिल रहे हैं और कह रहे है की मेरा घर चला गया, मेरी गौशाला चली गयी, लेकिन मुझे पैसे नहीं मिले और लोगों का कहना है कि मेरे पड़ोस में जिस व्यक्ति का नुकसान नहीं हुआ. उसको पैसे मिल गए, लेकिन मुख्यमंत्री सदन के अंदर कहते हैं कि ऐसे आंकड़ें दो और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगें. 

इस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में जो पिछले 13 महीनों से चल रहा है, सरकार ने आते ही पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की जयराम ठाकुर की सरकार ने जो संस्थान लोगों की सेवा के लिए खोले थे. उन संस्थानों को बंद कर दिया और कहा कि बिना बजट के प्रावधान के एक वित्तीय वर्ष के जो संस्थान और कार्यालय सरकार ने खोले थे, उन सब को बंद कर दिया. 

प्रदेश प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि आए दिन मुख्यमंत्री के दौरे हो रहे हैं. वहां पर जाकर घोषणा कर रहे है कि मैं यहां पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर, डिविज़न व सब-डिविज़न देने की बात कर रहा हूं. राकेश जम्वाल ने पूछा कि कौन से बजट में प्रावधान करके मुख्यमंत्री यह घोषणा कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान चुना हुआ प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की प्राथमिकताएं, विधायक प्राथमिकता बैठक में रखता है. उनको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. 13 महीने में मात्र बदला-बदली और पुरानी सरकार के काम रोकना और अपनी सारी नालाइकियां केंद्र के पाले में डालना और भाजपा के पाले में डालना, यह काम सुखविंदर सुक्खू की सरकार ने 13 महीने में किया है. इस सरकार की यही उपलब्धि है. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Read More
{}{}