Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में BJP करेगी प्रदर्शन, प्रोटेस्ट में कंगना रनौत भी होंगी शामिल

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसका जश्न मनाने के लिए कांग्रेस खास कार्यक्रम करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा इसका विरोध करेगी और जगह-जगह प्रदर्शन करेगी.  

Advertisement
Himachal Pradesh में BJP करेगी प्रदर्शन, प्रोटेस्ट में कंगना रनौत भी होंगी शामिल
Poonam |Updated: Dec 04, 2024, 05:06 PM IST
Share

मनीष ठाकुर/बिलासपुर: कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने की तैयारी में जुटी हुई है. कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर जिला में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तरीय नेता भी शामिल होंगे. इस बीच भाजपा सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है. भाजपा द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. कुल्लू जिला में भी 7 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा. भाजपा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस की नाकामियों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

प्रदर्शन में सांसद कंगना रनौत भी होंगी शामिल
इस धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे भाजपा के विधायक विपिन सिंह परमार शामिल होंगे. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार जनता को दी गई सुविधाओं को बंद करने का जश्न मना रही है, क्योंकि जनता आज समस्याओं से बेहाल है और कांग्रेस सरकार अपने मित्रों को एडजस्ट करने में डटी हुई है. 

'Himachal में सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर कर रही काम प्रदेश सरकार'

कांग्रेस ने 2 साल में 28,000 करोड़ रुपये का लिया कर्ज
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता द्वारा कांग्रेस को चुना गया, लेकिन कांग्रेस अपनी कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई. पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जो सुविधाएं दी गई थीं वह भी कांग्रेस ने बंद कर दीं. कांग्रेस ने 2 साल में 28,000 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया है. अब उनके कर्ज लेने की सीमा भी खत्म हो गई है, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस जनता के बीच दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आ रही है. ऐसे में 7 दिसंबर को अखाड़ा बाजार से लेकर ढालपुर तक रोष रैली निकाली जाएगी और कांग्रेस सरकार की नाकामियों का खुलकर विरोध किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}