Home >>Himachal Pradesh

Board Exam 2025: धर्मशाला में NCERT, सीबीएसई विशेषज्ञ ने 200 शिक्षकों को किया ट्रेंड, नई तकनीक से हुए अवगत

Dharamshala News: एनसीईआरटी, सीबीएसई विशेषज्ञ ने धर्मशाला में 200 शिक्षकों को प्रश्न पत्र तैयार करने को लेकर ट्रेंड किया. पांच दिनों तक शिक्षा बोर्ड के सभागार में चलेगी कार्यशाला.

Advertisement
Board Exam 2025: धर्मशाला में NCERT, सीबीएसई विशेषज्ञ ने 200 शिक्षकों को किया ट्रेंड, नई तकनीक से हुए अवगत
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 07, 2025, 02:30 PM IST
Share

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में एनसीईआरटी और सीबीएसई (NCERT and CBSE )  के एक्सपर्ट की ओर से प्रदेश के स्कूल शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को आगाज हो गया. कार्यशाला में प्रदेश भर के 200 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS परीक्षा का रिजल्ट, इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

6 से 10 जनवरी तक होने वाली कार्यशाला के दौरान दो दिनों तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र प्रगति कार्ड पर चर्चा होगी, जबकि आठ से 10 जनवरी तक स्टैंर्डलाइजेशन आफ क्वश्चन पेपर कार्यशाला होगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि इस कार्यशाला के दौरान समस्त हिमाचल प्रदेश से आए हुए अध्यापकों को प्रश्नपत्र तैयार करने की जो नई तकनीकें हैं. उनसे अवगत करवाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले अगस्त और सितंबर में भी इसी कड़ी में कार्यशाला हो चुकी है. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र प्रगति कार्ड (होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड) की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्ड कैसे बनाया जाएगा, इसकी क्या डिटेल्स होंगी. 

इसी पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह से स्टैंर्डडलाइजेशन ऑफ क्वश्चन पेपर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की और से मार्च में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा दिसबंर माह में ही तैयार कर लिया गया है और इन मॉडल प्रश्न पत्रों को बोर्ड की बेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि बच्चे  बेबसाइट के जरिए इन मॉडल प्रश्न पत्रों को पढ़ कर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें.

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Read More
{}{}