Nurpur News(भूषण शर्मा): प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, अपनी संपत्ति खोई है. देश व प्रदेश को भी नुकसान उठाना पड़ा है. आज मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में भाजपा व केन्द्र सरकार उनके साथ खड़ा है. यह बात पूर्व वन मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पठानिया ने प्रेसवार्ता में कही.
पूर्व वन मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हम सब व जनता प्रदेश सरकार और प्रभावितों के साथ खड़े हैं. हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार ने गत वर्ष हुई आपदा के प्रभावितों को राहत के लिए 22 हजार करोड़ आपदा राशि प्रदेश सरकार को दी है तथा गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करके आश्वास्त किया है कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की हर संभव सहायता करेगी.
वहीं पूर्व वन मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पठानिया ने कहा कि पौंग बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है जिस पर हर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब एकदम से डैम का पानी छोड़ा जाता है तो रियाली, मण्ड, टटवाली इत्यादि में घरों में पानी घुस जाता है व तबाही मचाता है.
बीते दो वर्ष भी इन क्षेत्रो मे तबाही मंची थी. लेकिन इस बार बीबीएमबी को हिदायत दी गई है कि पानी छोड़ने से पहले लोगों को सूचित किया जाए. तथा सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. पौंग बांध से समय रहते अभी से ही थोड़ी थोड़ी मात्रा मे पानी रलीज किया जा रहा है.