Nahan News(देवेंदर वर्मा): पूर्व मंत्री और पावँटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा है कि देहरादून - बल्लूपुर - पावँटा साहिब फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है और जल्द इन प्रभावितों को मुआवजा मिलेगा. सुखराम चौधरी नाहन में आज मीडिया से बात कर रहे थे. पावंटा साहिब में पिछले 40 दिनों से फोरलेन प्रभावित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है.
सुखराम चौधरी ने कहा कि हाल में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के साथ केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनके सामने यह मामला उठाया था. उन्होंने जल्द प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही है।उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वह सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में है ताकि लोगो की समस्या का जल्द समाधान हो सके.
सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार पर पावँटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के भी आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में विकास के तमाम कार्य रुके पड़े हैं और यहां विकास को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय में इस विधानसभा क्षेत्र के भीतर जो नुकसान हुआ था. उसकी भरपाई अभी तक सरकार नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़े-: Bilaspur: 16 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना धमकाया; पुलिस ने किया 4 युवकों को गिरफ्तार
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में भी उन्होंने क्षेत्र के पुलों के निर्माण का मामला उठाया था जिनका बनना बेहद आवश्यक है. मगर आश्वासन के बावजूद भी कोई कार्रवाई दिशा में नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि विकास कार्य करने की बजाए काम बंद करवाने में सरकार की ज्यादा दिलचस्पी है.