Home >>Himachal Pradesh

Chaitra Navratri 2024: कल से चैत्र नवरात्र शुरू, रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजा शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर

Chaitra Navratri 2024 Date: कल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों को लेकर रंग बिरंगे फूलों व लाइटों से दुल्हन की तरह सजा शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर. पढ़ें पूरी खबर... 

Advertisement
Chaitra Navratri 2024: कल से चैत्र नवरात्र शुरू, रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजा शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर
Muskan Chaurasia|Updated: Apr 08, 2024, 01:35 PM IST
Share

Naina Devi Mandir: 9 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले को लेकर हर तरफ तैयारियां अब पूरी हो चुकी. मां आदिशक्ति के तमाम मंदिरों को सजाया जा रहा है. वहीं बात करें, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर की तो, मां के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही दूर-दूर तक माता के दरबार का यह मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छठा बिखेर रही है. 

गौरतलब है कि चैत्र नवरात्र मेले को लेकर पंजाब के 15 कारीगरों द्वारा पिछले तीन दिन से नैनादेवी मंदिर की सजावट का कार्य किया जा रहा है, जो की अब पूरा हो गया है. वहीं 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले को लेकर मंदिर न्यास, जिला प्रशासन, नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. वहीं इन नवरात्रों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र पूजन के लिए माता रानी के दरबार में पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुख्ता बंदोबस्त कर लिये हैं. 

इसके अलावा मंदिर के सदा व्रत लंगर में श्रद्धालुओं के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है. नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें छोटे-छोटे जत्थों में रोक-रोकर मंदिर परिसर तक भेजा जाएगा और लाइनों में ही श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन होंगे. 

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के चलते कोलावाला टोबा से मंदिर परिसर को 09 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान व महिला पुलिस तैनात रहेगी तो साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए मंदिर परिसर में हर गतिविधि पर भी पुलिस कंट्रोल रूम के तहत सुरक्षा अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी.

रिपोर्ट-विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Read More
{}{}