Chamba News(सोमी प्रकाश): जिला चंबा के कुरांह क्षेत्र में एक युवक का रावी नदी में गिरने के बाद चलाया गया रेस्क्यू अभियान सफल रहा. जानकारी के अनुसार, सुदेश कुमार नामक युवक शौच के लिए नदी किनारे गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे रावी नदी की तेज धारा में जा गिरा.
घटना स्थल बेहद खतरनाक था, जहां नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण युवक बीच भंवर में फंस गया. युवक को नदी में बहते देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसके परिजनों और प्रशासन को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-: Mandi Bus Accident: पटड़ीघाट में भयानक सड़क हादसा; खाई में बस गिरने से एक की मौत, 20 से अधिक घायल
बचाव कार्य में दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय युवाओं की मदद से हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए रस्सियों का सहारा लेकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल था, लेकिन सभी के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान सफल हो सका.
ये भी पढ़ें-: Himachal Weather: शिमला में प्री-मानसून बारिश, 21-23 जून के बीच मानसून आने की संभावना
इस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जान जोखिम में डालकर लोगों ने एक युवक की जान बचाई. प्रशासन ने भी स्थानीय युवाओं और दमकल कर्मियों की तत्परता की सराहना की है.