Home >>Himachal Pradesh

FIR रद्द करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले चेवड़ी पंचायत प्रतिनिधि

शिमला के बसंतपुर क्षेत्र की चेवड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात की और शराब ठेके के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं पर दर्ज की गई FIR रद्द करने की मांग रखी.  

Advertisement
FIR रद्द करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले चेवड़ी पंचायत प्रतिनिधि
Raj Rani|Updated: Jul 21, 2025, 02:55 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ लगते बसंतपुर के तहत आने वाली चेवड़ी अपनी पंचायत के प्रतिनिधि सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाक़ात करने के लिए पहुंचे. हाल ही में पंचायत के सदस्यों ने शराब के ठेके के विरोध में अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था. 

इसके बाद मंत्री के आदेशों पर शराब का ठेका बंद करवा दिया गया. हालांकि अब भी प्रदर्शन के दौरान महिलाओं पर दर्ज FIR रद्द नहीं की गई है. पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि महिला मंडलों और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज की गई FIR को जल्द से जल्द रद्द किया जाए. 

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की भावनाओं की कदर करती है. इसी के चलते जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब का ठेका बंद करने के आदेश दे दिए गए.

चेवड़ी पंचायत के प्रधान छविंद्र सिंह पाल ने कहा कि बिना पंचायत की NOC के ही शराब का ठेका खुलवा दिया गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. राज्य सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के आदेशों का ठेका बंद कर दिया गया है, लेकिन अब भी महिलाओं पर दर्ज की गई FIR को वापस नहीं लिया गया है. 

ऐसे में उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस FIR को वापस लिया जाना चाहिए. वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीणों की बात सुनी. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनके ध्यान में जैसे यह बात आयी, उन्होंने जन भावना को ध्यान में रखते हुए शराब का ठेका बंद करवा दिया.

Read More
{}{}